Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बेटी को प्यार करने की मिली स*जा, कलयुगी माँ-बेटों ने मिलकर बेटी की ह*त्या कर श*व को घर मे दफनाया

 


घटना थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार पंचायत के वार्ड नंबर 13 का

हत्यारिन माँ-बेटों ने प्यार के बदले बेटी को मौत के घाट उतारा

( Prime news reporter) परसौनी। थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार पंचायत अंतर्गत रिगा मोड़ स्थित वार्ड नंबर 13 में एक लड़की को प्यार करने की सजा जान गवां कर चुकाना पड़ा। दरअसल, प्रेम प्रसंग से नाराज चल रहे कलयुगी माँ व उनके दो बेटों ने मिलकर अपने बेटी का गलाकर दबा कर निर्मम हत्या कर दी। वहीं साक्ष्य छिपाने के नियत से शव को पहले शौचालय के टैंक में डालने का प्रयास किया।


फिर, असफल होकर शव को घर मे दफना दिया। घटना की खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। शव को देखने के लिए लोगों की घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी। घटना शनिवार की बताई जा रही है। मृतका की पहचान परसौनी मैलवार वार्ड नंबर 13 निवासी स्व उमा साह की 18 वर्षीय पुत्री रागनी कुमारी के रूप में की गई है। उक्त मामला का खुलासा तब हुआ, जब सोमवार की अहले-सुबह 03 बजे शव को ठिकाने लगाने के लिए परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाया। इस दौरान परिजनों के बीच अफरा-तफरी देख स्थानीय लोगो को शक हुआ। तभी असपास के लोगों ने रागनी के बारे में पूछा, तो  रागनी की माँ कामली देवी ने बतायी की रागनी की तबीयत खराब है। इलाज के लिए शिवहर ले जा रहे है। इसके बाद स्थानीय लोग एम्बुलेंस के पास रागनी को देखने के लिए खड़े हो गए। लेकिन समय अधिक बीतने के बाद भी युवती को बाहर नही लाया गया। तब लोगों ने अंदर जाने का प्रयास किया। लेकिन रागनी के माँ ने घर मे जाने से मना कर दिया। फिर लोगों को शक हुआ, कि कोई अनहोनी हुआ है। इसके बाद युवती की माँ कमली देवी व उनके दो पुत्र अभिनाश व राहुल घर से बाहर निकलकर और गेट पर ताला मारकर भाग निकला। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। वहीं आसपास के लोगों ने शिवहर की तरफ भाग रही युवती के कलयुगी माँ को धनकौल से धर दबोच लिया। फिर मौके पर पहुची पुलिस के हवाले युवती के माँ को सौंप दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ घटना स्थल पर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह पहुच गए। जहा छानबीन शुरू कर दिया। वहीं पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के चाचा के हवाले सौप दिया है। 



रागनी के गला पर कालापन निशान पाया गया


शव देखने ने प्रतीत हो रहा था कि गला दबाकर हत्या किया गया है। शव के गले मे काला निशान है। ग्रामीण नरेश साह ने बताया की लड़कीं स्वच्छ छवि की थी। घर से बाहर भी नही निकलती थी। 2020 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। लड़कीं की माँ व उनके बेटों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। हत्या करने के बाद शव अंतिम संस्कार करने की भी तैयारी कर लिया गया था। इसके लिए लड़कीं के ननिहाल शिवहर में शव अंतिम संस्कार करने के लिए सभी सामग्रियों की भी इंतजाम कर लिया गया था। रागनी कुमारी की तीन भाई है। जिनमें अभिनाश कुमार 25 वर्ष, राहुल कुमार 21 वर्ष, रोहित कुमार 15 वर्ष है। इनमें अभिनाश व रोहित पुणे रहता है। और राहुल कुमार परसौनी स्थित रिगा मोड़ पर अंडा का दुकान चलाता है। पुणे से अभिनाश कुमार तीन दिन पहले लौटा था। पिता उमा साह की मौत 6 वर्ष पूर्व हो गया है।


कहते है थाना अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह 

प्रथम दृष्टता से युवती की गला दबाकर हत्या प्रतीत हो रहा है। क्योंकि गला पर कालापन का निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही, घटना का खुलासा होगा। दोषियों को बख्शा नही जाएगा। मृतका की माता को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। अन्य दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।



إرسال تعليق

0 تعليقات