Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी शांतिनगर में मिली छात्र की ला/श । आठवी का था छात्र

 


सीतामढ़ी : (प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) मेहसौल थाना क्षेत्र के शांति नगर रोड नंबर 8 में किराए के एक मकान में किशोर का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस आनन फानन में पहुंची. जहां से शव को बरामद किया गया. मृतक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव वार्ड दो निवासी पीयूष कुमार के रूप में की गई है. वह एसआर डीएभी में आठवीं का छात्र था.

उसके पिता दिल्ली में रहकर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वह बच्चों को पढ़ाने के लिए ही शांति नगर में घर लेकर रह रहा था. गुरुवार को पीयूष ने स्कूल न जाने की बात कह कर घर में ही रह गया. उसका एक और पुत्र किसी अन्य निजी विद्यालय में पढ़ता है. पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

إرسال تعليق

0 تعليقات