Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Sitamarhi सीतामढ़ी में गो*ली मारने आये बदमाशो को।पब्लिक ने पीट पीट कर किया अध*मरा

ब्रेकिंग सीतामढ़ी: गोलियों की तरतराहट से गुंजा सीतामढ़ी,

रविवार के अहले सुबह बाइक सवार दो अपराधी ने दो व्यक्ति को मारी गोली,जख्मी हालत मे कराया गया निजी क्लिनिक में भर्ती,ग्रामीणों ने दोनों अपराधी को पकड़कर किया धुनाई,दोनो अपराधी की कराई जा रही है इलाज,अपराधी का हथियार एवं बाइक भी हुई बरामद, पुलिस की गाड़ी को भी किया गया छतिग्रस्त,सईहारा चौक पर ग्रामीणों ने आगजनी कर किया जाम,थाना पर उमरी सैकड़ो की संख्या में भीड़,मौके पर पहुचे सीतामढ़ी सदर डीएसपी सुबोध कुमार,रीगा सर्कल इंस्पेक्टर समेत भारी संख्या में पुलिस,घटना सईहरा थाना क्षेत्र की। 



👉कब टूटेगा अपराधियों का मनोबल

👉आखिर कब तक चलेगा अपराधियों का तांडव

गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा सहियारा, सहियारा गांव में 2 लोगों को गोली लगने की है खबर, दोनों घायल व्यक्तियों को आनन-फानन में निजी क्लीनिक डॉक्टर वरुण कुमार के यहां कराया गया भर्ती, घायल व्यक्ति की पहचान सहियारा गांव निवासी उमेश ठाकुर व धर्मेंद्र पासवान के रूप में किया गया है, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही है मामले की छानबीन।।



- रविवार की सुबह लगभग 7 बजे सहियारा थाना क्षेत्र के सहियारा पासवान टोला में वहीं के रहने वाले उमेश ठाकुर अपने घर के सामने खड़े थे तभी वहां पर अपाची मोटरसाइकिल से पुनौरा थानाक्षेत्र के रहने वाले दिपक राम और रौशन यादव गुजरते समय कहा सुनी हो गई जिसमें रौशन यादव ने अवैध हथियार से उमेश ठाकुर पर गोली चला दिया। इस पर स्थानीय लोग एकत्रित हो कर दिपक और रौशन को पकड़ने लगे तो दिपक और रौशन ने स्थानीय धर्मेंद्र पासवान पर गोली चला दिया। दिपक राम और रौशन यादव को स्थानीय लोगों द्वारा हल्की मारपिट भी कर दिया गया है। दोनो को पुलिस हिरासत में ईलाज करवाया जा रहा है। हथियार और मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया गया है। दोनो घायलों का ईलाज सीतामढी में निजी अस्पताल में चल रहा है।



Post a Comment

0 Comments