Regn. BR-34-0020476 Sitamarhi prime news की स्थापना 1 दिसम्बर 2019 को वरिष्ठ पत्रकार श्री - Satya Prakash के नेतृत्व में की गई थी। बहुत कम समय में यह बिहार का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल बन गया एवं लगातार अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है।-
Satya Prakash
M.B.A
B.ed
B.com
Prop. Of PCPC
Sitamarhi prime news का उद्देश्य दुनिया भर में मौजूद बिहार के मूल निवासियों तक बिहार की खबरों को भेजना है। Sitamarhi prime news शुरूआत से पहले तक ऐसा कोई माध्यम नहीं था जो पूरे बिहार की खबरों को एक साथ प्रकाशित करता हो। बिहार की करोड़ों से ज्यादा आबादी की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने एवं बिना भेदभाव के समाचारों को आम जन तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर इसकी शुरूआत की गई।
Sitamarhi prime news ना केवल बिहार की खबरों से पूरी दुनिया को अपडेट कराती है बल्कि देश और दुनिया की खबरें भी बिहार के पाठकों तक पहुंचाती है। कई ऐसे ज्वलंत मुद्दों को यहां उठाया जाता है, जिन्हें विभिन्न बंधनों के कारण प्रिंट मीडिया या टीवी चैनलों में स्थान नहीं मिल पाता।
Sitamarhi prime news स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए बिहार का बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।
Sitamarhi prime news नागरिक पत्रकारिता का स्वागत करती है। यहां बिहार के आम नागरिक, कर्मचारी, व्यापारी, उपभोक्ता, विद्यार्थी एवं अन्य सभी वर्गों के लोग अपनी समस्याओं को रखते हैं। सरकार की नीतियों पर यहां समीक्षा होती है। सभी वर्गों का यहां स्वागत किया जाता है।
Sitamarhi prime news किसी भी विषय में सभी पक्षों का सादर स्वागत करती है। हम तटस्थता के धर्म का पालन करते हैं एवं प्रकाशित खबरों, लेख एवं विचारों के विरुद्ध प्राप्त होने वाले खंडन, लेख या विचारों को भी प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं।
Sitamarhi prime news की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी बिहार के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। इसकी अपनी कोई सीमाएं एवं समाचार लिखने के कोई नियम भी नहीं हैं। लोग अपनी बात जिस तरीके से प्रस्तुत करना चाहें कर सकते हैं।
0 Comments