Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

रसलपुर में एक महिला पर तीन राउंड फाय*रिंग। बाजपट्टी में अप*राधियों के हौसले बुलंद

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी:  थाना क्षेत्र के रसलपुर वार्ड 8 निवासी इंदल मुखिया की पत्नी जातीय देवी 35 वर्ष को रात करीब 8:30 बजे तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने गोली मार दी. शुक्रवार की रसलपुर बाजार से सामान की खरीददारी करके महिला अपने घर रसलपुर टोला पर जा रही थी. इसी क्रम में अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर हमला कर दिया.


 अंधेरे की वजह से दो गोली उसे नहीं लगी लेकिन तीसरी गोली उसे लगी. स्थानीय बाजार पर निजी चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचा

र के बाद सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता कि गोली किसने और क्यों चलाई है? पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बहरहाल गोली लगने वाली महिला की हालत नाजुक है और वह इलाज रत है

.

Post a Comment

0 Comments