बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव से पुपरी के संत जेवियर विद्यालय में पढ़ने वाला प्रिंस कुमार शुक्रवार की सुबह स्कूल बस से गया। विद्यालय में उसके मित्रों द्वारा बताया जा रहा है कि वह विद्यालय में आया था। उसने बैग रखा परंतु उसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। प्रिंस कुमार ने उजला शर्ट और स्काई ब्लू पैंट पहना हुआ है। टाई बेल्ट लगाया हुआ है.. जो संत जेवियर्स पुपरी का यूनिफॉर्म है।
- वह वर्ग 2 का छात्र है और उसकी उम्र 11 वर्ष है. इस विषय में कोई भी जानकारी मिलने पर 95232 11169 पर सम्पर्क करें ।
उसके पिता उमाशंकर यादव पैक्स अध्यक्ष हैं उन्होंने बताया कि विद्यालय सीसीटीवी होने का दावा करती है परंतु इस घटना के बारे में बता रही है कि उसके पास है सीसीटीवी कैमरा नहीं है।
इस खबर को पढ़ने के बाद ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे प्रत्येक व्यक्ति तक यह खबर जा सके और बच्चे को ढूंढा जा सके।
Bajpatti: Prince Kumar, who was studying in Sant Xavier's School of Pupri from Pipradhi village of police station area, went by school bus on Friday morning. It is being told by his friends in school that he had come to the school. He kept the bag but since then he is nowhere to be found. Prince Kumar is wearing a white shirt and sky blue pants. Tie belt is on.. which is the uniform of Saint Xavier Pupri.
He is a student of class 2 and his age is 11 years. If you get any information in this subject, please contact on 95232 11169.
Her father Umashankar Yadav is the PACS president, he told that the school claims to have CCTV but is telling about the incident that he does not have a CCTV camera.
After reading this news, share it as much as possible so that everyone can reach this news and the child can be found.
0 Comments