Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में पूजा देखने गए युवक की चाकू मार ह*त्या

 सीतामढ़ी. ( Prime Reporter) सीतामढ़ी में दशहरा का मेला देखने निकले

युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई तथा उसके दोस्त

को अपराधियों ने चाकु मारकर जख्मी कर दिया 



घटना

सीतामढ़ी शहर के जी के उत्सव पैलेस की पास की है

बताई जा रही है घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल

है।

मृतक की पहचान शहर के चाई मिर्चाईपट्टी निवासी के रूप

में की गई।

मृतक की पहचान मिर्चाईपट्टी निवासी अजय विश्वकर्मा के

पुत्र रोहन शर्मा के रूप में की गई है जानकारी के मुताबिक

युवक कल रात 9 बजे के आसपास अपने एक दोस्त के

साथ दशहरा का मेला देखने निकला था इसी दौरान

उसकी पहले से घात लगाए अपराधियों ने चाकू मारकर

हत्या कर दी हालांकि हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट

कारण सामने नहीं आ पाया है मृतक के पिता अजय शर्मा

ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि सीतामढ़ी शहर के ही

राहुल कुमार, पंकज कुमार, गोलू कुमार, रोशन कुमार,

कन्हैया कुमार ने उनके बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी

है। मृतक रोहन का दोस्त साहिल जयसवाल फिलहाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है घटना की सूचना के

बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी

है।



पुलिस ने 8 लोगों को लिया हिरासत में।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हर किशोर ने बताया कि

बीती रात 2 बजे के आसपास पूर्व के विवाद को लेकर

मिर्चाईपट्टी क्षेत्र में दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया

गया जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति जख्मी

हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के अंदर

सभी 8 नामजद अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है।

Post a Comment

0 Comments