सीतामढ़ी…. भुतही ( प्राइम न्यूज़ संवाददाता) जिले में इन दिनों लगातार अपराधियों के द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है कभी भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में कच्छा बनियान के डकैतों के द्वारा लगातार डकैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा है तो वही मंगलवार को 3:00 बजे के करीब एनएच 77 सिंहगरहिया के समीप भुतही चमैनिया टोला के निकट पैसा वसूली करने जा रहे एक व्यवसाई को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया।
स्थानीय लोगों ने निजी क्लीनिक में कराया भर्ती।
दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और घायल कोई इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के नंदी पंथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने मुजफ्फरपुर एसके सी एम एच रेफर कर दिया।
माचिस का व्यवसाय करता है इंद्रजीत
नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 नोनिया टोला निवासी लालबाबू पासवान के पुत्र इंद्रजीत पासवान माचिस का व्यवसाय करता है व्यापारियों से पैसे वसूली को लेकर वह सोनबरसा थाना क्षेत्र के भुतही बाजार जा रहा था इसी दौरान घात लगाए बाइक पर सवार अपराधियों ने इंद्रजीत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी इससे इंद्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
#sitamarhiprimenews #sitamarhicrimenews #firinigonbusinessman #bhuthi #sonbarsa
0 Comments