Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी विधायक ने बीपीएसएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण श्वेता को किया सम्मानित

 बाजपट्टी : सोमवार को पचरा निमाही स्थित महमदपुर गांव में विधायक मुकेश कुमार यादव ने स्वेता ब्यूटी को कलम व डायरी देकर सम्मानित किया. श्वेता ने बीपीएसएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर बिहार पुलिस में अपनी भर्ती पाई है. इसको लेकर पूरे पंचायत ही नहीं जिला का भी नाम रोशन हुआ है.



 वह अशोक चौधरी एवं शीला देवी की पुत्री हैं. उनके चाचा चंदेश्वर चौधरी ने बताया कि श्वेता ने कहीं भी कोचिंग नहीं किया. स्थानीय पुपरी में ही रहकर अपनी तैयारी की है. वह बचपन से ही होनहार थी. ग्रेजुएशन करने के बाद उसने यह फॉर्म भरा 24 अप्रैल 2022 को इसकी परीक्षा हुई थी जिसमें है यह उत्तीर्ण हुई है आगामी महीने में ट्रेनिंग करने जाएगी. श्वेता ने बताया कि वह अपने विभाग के होने वाले परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर ऊंचे से ऊंचे पद पर जाना चाहती है. मौके पर व्यवसायी सरोज साह ने भी श्वेता को सम्मानित किया. मौके पर अमित चौधरी, विनय कुमार, दिलीप सिंह, सन्तोष चौधरी, सूरज भान सिंह, अमर कुमार सहित अनेको लोग उपस्थित थे..

Bajpatti: On Monday, MLA Mukesh Kumar Yadav honored Sweta Beauty with a pen and diary in Mehmadpur village located in Pachara Nimahi. Shweta has got her recruitment in Bihar Police by passing the BPSSC exam. 



Not only the entire panchayat, but the name of the district has also been illuminated because of this. She is the daughter of Ashok Chaudhary and Sheela Devi. His uncle Chandeshwar Chaudhary told that Shweta did not do coaching anywhere. He has made his preparations by staying in the local Pupri. She was promising since childhood. After graduation, he filled this form, his examination was held on April 24, 2022, in which he has passed, he will go to training in the coming month. Shweta told that she wants to go to the highest post after passing the examinations of her department. Businessman Saroj Sah also honored Shweta on the occasion. Many people including Amit Chaudhary, Vinay Kumar, Dilip Singh, Santosh Chaudhary, Suraj Bhan Singh, Amar Kumar were present on the occasion.




Post a Comment

0 Comments