Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जमीनी विवाद में सीतामढ़ी के इस प्रखंड में चली गो*ली

 


रून्नीसैदपुर : ( प्राइम न्यूज़ ब्यूरो) महिन्दवारा थाना क्षेत्र के मौना गांव मे अज्ञात अपराधकर्मियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया.जख्मी की पहचान मौना गांव निवासी भरत साह के करीब 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार साह के रूप में की गयी है.बताया जाता है कि राजेश भाजपा युवा मोर्चा के कोआही मंडल का पूर्व में अध्यक्ष रह चुका था तथा फिलवक्त वह अपने दरवाजे पर हीं सीएसपी व कैफे का संचालन करता था.

बुधवार की शाम वह अपने दरवाजे पर हीं कैफे पर बैठा हुआ था इसी बीच बाइक सवार तीन सशस्त्र अज्ञात अपराधकर्मी वहां पहुंचे तथा राजेश के उपर गोली चला दी.गोली चलने की आवाज सुनकर आसपरोस के लोग दौर पड़े.लोगों को आते देख अपराधकर्मी बाइक पर सवार हो फरार हो गये.जख्मी राजेश को परिजनों ने आनन फानन में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया जहाँ इलाज के क्रम उसने दम तोड़ दिया है.ग्रामीणों की माने तो राजेश के परिवार का मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के सलेमापुर गांव निवासी राधामोहन राय से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है.करीब एक सप्ताह पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच झड़प हुयी थी.

महिन्दवारा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष यदवेन्दु कुमार सिंह ने घटना के पीछे जमीनी विवाद होने की आशंका जताते हुये कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.जांच के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है. गोलीबारी में जख्मी राजेश कुमार साह की मृत्यु हो जाने की पुष्टि की है.


Post a Comment

0 Comments