सीतामढ़ी पुलिस ने बाजपट्टी संडवारा आम के बगीचा से 10अपराधी को धर दबोचा।
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी व दरभंगा जिले में 8 डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर एसडीओ सीतामढ़ी सदर प्रथम रामकृष्णा द्वितीय आशीष आनंद व पुपरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतनु दत्ता तथा जिला के डी०आर०यू० टीम ने छापेमारी किया जिसमें मौके पर 10 डकैतों को धर दबोचा। सभी की तलाशी लेने पर 4 कट्टा,9 कारतूस,1 पिस्टल,चरस 1.628 किलोग्राम स्मैक का 67 पुड़िया, घटना मे प्रयुक्त किए गए एक ग्लेमर मोटरसाइकिल,एक चाकू, दो नूकिला रड,दो लाठी,11 मोबाइल फोन, घटना में लुटी गई जेवरात और अन्य कई दस्तावेज मिले।
अपराधी की पहचान मोहम्मद नियम पिता मोहम्मद अली इमाम नदफ ग्राम वाली थाना बथनाहा, रवि शंकर रावत पिता उमेश रावत ग्राम बसहा थाना बाजपट्टी, टिंकू उर्फ ज्ञानेंद्र कुमार पिता प्रभाकर गांव बसहा थाना बाजपट्टी शंभू साह पिता बुधन साह, जय किशोर राय पिता अछैबंर राम गांव जयनगर थाना सोनबरसा, शिव प्रकाश पिता अरविंद राय गांव जयनगर थाना सोनबरसा, समसुद्दीन नदाफ पिता हुसैन नदाफ गांव जयनगर थाना सोनबरसा, विवेक शाह पिता नागेंद्र साह गांव अन्हारी थाना रीगा, दीपू कुमार यादव पिता विगन राय गांव अन्हारी थाना रीगा के रूप में किया गया।
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि० सरोज कुमार थाना अध्यक्ष बाजपट्टी, पु०नि० धनंजय कुमार पांडे थाना अध्यक्ष सुरसंड, पु०नि० विनय कुमार सिंह थाना अध्यक्ष सीतामढ़ी, पु०नि० चंद्रभूषण सिंह तकनीकी शाखा प्रभारी, रणवीर झा तकनीकी शाखा प्रशांत कुमार पुलिस निरीक्षक सीतामढ़ी आंचल सुबोध कुमार तकनीकी शाखा मुशीर अली तकनीकी शाखा रविकांत कुमार थाना अध्यक्ष सहियार उपेंद्र कुमार थाना बाजपट्टी सशस्त्र पुलिस बल ।
0 Comments