Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पेंशनर समाज के प्रखंड स्तरीय विभिन्न पदों पर


पेंशनर समाज के प्रखंड स्तरीय विभिन्न पदों पर - 




बाजपट्टी:  पेंशनर समाज के प्रखंड स्तरीय विभिन्न पदों पर खादी भंडार में आयोजित आमसभा में सत्र 2023- 25 दिन के लिए निर्वाचन किया गया. जिसमें जिला शाखा सचिव सीतामढ़ी चुनाव पदाधिकारी राज मंगल सिंह उपस्थित थे. वही पर्यवेक्षक श्यामनन्द झा थे. चुने गए सदस्यों में सत्यनारायण सिंह, सभापति सुशील चंद्र झा तथा रमेश चंद्र शर्मा, उपसभापति कामेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव हरिशंकर झा तथा नंदकिशोर मंडल, संयुक्त सचिव निर्मल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर चुने गए. इनके अलावा शंभूनाथ झा, नवल किशोर शर्मा, रामचंद्र राय, महादेव पंडित, कपिलेश्वर दास, सुल्तान अहमद, प्रभाकर प्रसाद तथा चंद्रेश्वर पाल सदस्य के पद पर रहेंगे, मौके पर छेदी राय, राम प्रकाश राय, जय प्रकाश शर्मा सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.



विज्ञापन : विद्यालय में एड्मिसन संबंधित दुर्गा पूजा से छठ तक ढिया गया ऑफर की अवधि बढ़ाई गई है... मात्र 3000 से एडमिशन शुरू है - ड्रेस किताब के साथ। होस्टल के बच्चों के लिए एडमिशन बिल्कुल मुफ्त । जल्द ही संपर्क करें - 9934145281


ऑफर की कॉपी खबर के नीचे लगी है



إرسال تعليق

0 تعليقات