Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

फाइलेरिया की जांच को लेकर रात्रि रक्तपट संग्रह सोमवार एवं मंगलवार

 

फाइलेरिया की जांच को लेकर रात्रि रक्तपट संग्रह सोमवार एवं मंगलवार - 


बाजपट्टी : फाइलेरिया की जांच को लेकर रात्रि रक्तपट संग्रह सोमवार एवं मंगलवार को मधुरापुर पंचायत में किया गया. इस दौरान जांच के लिए 300 लोगों का रक्त संग्रह किया गया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एपी झा,  बीएचएम अनुपमा सिंह, जीएनएम अमित कुमार, बीसीएम सलोनी कुमारी, लैब टेक्नीशियन पंकज कुमार, प्रवीण कुमार यादव, केटीएस नवीन कुमार, संदीप कुमार यादव मौजूद थे. इस कार्य में पंचायत के मुखिया लालजी कुमार एवं सरपंच मोहम्मद शाहबुद्दीन ने अहम भूमिका निभाई. जबकि आशा, जीविका एवं आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत लोगों का भरपूर सहयोग रहा.




सुरसंड.( प्रखंड के बघाड़ी गांव स्थित एपीएचसी में सोमवार की देर रात फाइलेरिया से मुक्ति को ले दो दिवसीय रात्रि रक्त पट्ट संग्रह शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएमओ डॉ आरके राय, बीडीओ देवेंद्र कुमार व सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया गया. बताया गया कि फाइलेरिया बीमारी का कीड़ा किसी भी स्वस्थ आदमी में छुपा हुआ हो सकता है. 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी स्वस्थ महिला पुरुष को रक्त जांच अवश्य कराना चाहिए. फाइलेरिया का कीड़ा रात्रि में ही खून में सक्रिय होता है. 


इसलिए इसकी जांच रात्रि में ही की जाती है. बताया गया कि इस दो दिवसीय शिविर में तीन सौ महिला पुरुष का खून जांच किया जाएगा. प्रथम दिन 204 लोगों की जांच की गयी. मौके पर विररख पंचायत के मुखिया विनोद शाही, डॉ मो अतीक, डॉ दिनेश कुमार, डॉ राकेश चौधरी, डॉ माधुरी, जीएनएम नीतू कुमारी, लैब तकनीशियन, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लेखपाल, अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक, लेखापाल के अलावा सभी जीएनएम व एएनएम समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

إرسال تعليق

0 تعليقات