Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में ट्रांसफार्मर से लाइन काटने के मामले में सर में मारा च*ककु - मुज़फ़्फ़रपुर एसके एम सी एच में भर्ती

 बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के नरहा कला गांव में शुक्रवार को राम हुलास राय 32 वर्ष को कुछ बदमाशों ने जिससे उसकी पुरानी दुश्मनी थी. मारपीट कर उसके सर में चाकू घोंप दिया इसके बाद भी उनका क्रोध शांत नहीं हुआ तो उसे कमरे में फंदे पर लटकाने लगे. 



कुछ ग्रामीणों के देखने के बाद उस बीच-बचाव किया गया. घायल स्थिति में हुलास को लेकर सदर अस्पताल सीतामढ़ी ले जाया गया जहां से उसे मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. हुलास के 2 पुत्र भी हैं.




- ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि छठ के दिन ट्रांसफार्मर पर से किसी ने बिजली काट दी थी. इसी को लेकर कुछ लोग विवाद कर रहे थे. राम हुलास विवाद को निपटारा करने चला गया. इसी को लेकर घर लौटने के दौरान रात को रोशन राय एवं कौशल राय ने उसे पकड़कर मारपीट की. फिर एक घर में ले जाकर पहले सर में चाकू मारा और उसे फंदे में लटका कर हत्या करने का प्रयास किया.



إرسال تعليق

0 تعليقات