सीतामढ़ी ( prime news reporter) में एक मामूली विवाद को लेकर भाई ने अपने ही भाई की जान ले ली है। मां के मुताबिक दोनों के बीच पानी फेंकने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद दोनों ने हाथापाई की और छोटे ने बड़े भाई की हत्या कर दी।
मृतक जितेंद्र ठाकुर मेहसौल ओपी क्षेत्र के सुंदरनगर मोहल्ले का रहने वाला है। आरोपित धीरज ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त दोनों डाइलोटर से नशे की हालत में थे।
जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी भाई को न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है।
0 تعليقات