Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

आयुष चिकित्सक संगठनों ने अम्बेडकर स्थल पर दिया धरना

 


सीतामढ़ी - चिकित्सक (निमा), इंडियन आयुष मेडिकल एसोसिएसन, विश्व आयूर्वेद परीषद सहित विभिन्न संगठनों के बैनर तले अम्बेडकर स्थल पर  धरना दिया। आयुष डाक्टरों का फर्जी चिकित्सक और क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के आर में आयूर्वेद और यूनानी के रजिस्टर्ड चिकित्सको के क्लीनिक पर छापेमारी और क्लीनिक सील किए जाने को लेकर भारी आक्रोश था।

इंडिय़न आयुष मेडीकल ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डा मनीष कुमार ने धरना को संबोधित करते हुए कहा की ये बहुत ही अफसोस का मुकाम हैं, की पीएचसी प्रभारी के द्वारा सीतामढ़ी मे आयुष चिकित्सक के क्लीनिक य़ा नर्सिंग होम को निशाना बानाया जाता है। सभी प्रभारी बड़े बड़े नर्सिंग होम को बचाते हैं और आयुष चिकित्सक पर कार्यवाही कर आदेश को पूरा करते हैं। साथ ही भय का माहौल पैदा कर बाकी बचे हुए चिकित्सको से पैसा वसूली का कार्य करते हैं। 

डा मनीष कुमार ने सिविल सर्जन सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की सम्पती की जांच कराने और सिविल सर्जन के  कर्मचारियों के भी सम्पती की जांच करने का मांग की है। मौके पर विश्व आयूर्वेद परिषद सीतामढ़ी के जिला अध्यक्ष डा अखिलेश सींह, निमा के अध्यक्ष डा आर के श्रीवास्तव, सचिव डा त्रिपुरारी मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार जयसवाल, वरिष्ठ आयूष चिकित्सक डा कुमकुम सिंहा, डा कलीम अखतर, डा ईरशाद आलम, डा तनवीर हसन, डा राहुल, डा एम एस फैज् , डा एन के प्रसाद, डा फहद राही, डा वी  कुमार, डा महफूज आलम, डा वसीम, डा रेहान फैज् , डा सैफुर रहमान, डा अजहर, डा आमिर, डा एम एम आरजू , डा ईरफान,

डा अरमान अहमद, डा अबरार, डा एन के प्रसाद, डा कुमुकुम सेंगा सहित भारी संख्या मे आयूष चिकित्सक मौजद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات