5 September 2023 { prime news reporter} सोनबरसा भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक स्थित नेपाल के सर्लाही जिला मलंगवा नाका पर 108 फिट ऊँचा राष्ट्रीय झंडा मधेश प्रदेश के अर्थ मंत्री संजय कुमार यादव ने फहराया।मधेश प्रदेश सरकार के विशेष अनुदान पर मलंगवा नगरपालिका के वार्ड 8 स्थित सीमा क्षेत्र में कार्यक्रम की शुरूआत नेपाल के राष्ट्रगान से की गई।तत्पश्चात मधेश प्रदेश के शहीदों के लिए 1 मिनट का मौन धारण किया गया।कार्यक्रम का संचालन नगरपालिका के सूचना अधिकारी राजकुमार अधिकारी ने की जँहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्थमंत्री व नगरपालिका प्रमुख नागेंद्र प्रसाद यादव को 41 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद लक्ष्मण राय,विधायक कौशल किशोर राय,जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ,एसपी नरेश राज सुवेदी,सशस्त्र प्रहरी एसपी,नेपाली सेना प्रमुख, सोनबरसा थाना अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ,एसएसबी व सर्लाही जिला के सभी वार्ड ,गांवपालिका व नगरपालिका प्रमुख की उपस्थिति थी।वंही अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि मलंगवा नगरपालिका को पर्यटन स्थल के हिसाब से आगामी दिनों में तैयारी की जा रही हैं।इस कार्यक्रम में बख्तियार अली,विश्वनाथ ठाकुर,मनोज यादव,प्रकाश मैनाली समेत दोनों देशों के संचार कर्मी मौजूद थे।
0 تعليقات