( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के भुतही,लोहखर , पुरन्दाहा राजबाड़ा, दलकावा,भाया सहोरबा मुख्य पथ पुरन्दाहा राजबाड़ा पूर्वी पंचायत के वीरता वार्ड नंबर 2 के समीप अधवारा समूह के बांके नदी में बह रहे पानी के चलते रोड को दस फिट से अधिक काटकर नदी में बह गया है और वार्ड 7 में जाने के लिए उपेन्द्र साह के घर के नजदीक बने फुलिया को भी ध्वस्त कर दिया है। जिसके चलते दो पहिया और टेम्पो के अलावे सभी वाहन बंद हो गया है।
ग्रामीण विजलाल साह, श्याम साह,फेकन महतो, श्रवण महतो,दसई सहनी,राम एकवाल सहनी , महेश पासवान , देवेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय जाने आने वाले एक यही सड़क है और यही ध्वस्त हो जाने से दर्जनों गांवों के आने जाने लोगों को काफी कठिनाई होगी।संवेदक शैलेन्द्र कुमार उर्फ कबु खिरहर ने बताया कि मेरा ही रोड में नदी कटाव किया है मुझे जानकारी मिली है मुझे ही भुतही भाया लोहखर वीरता राजबाड़ा होते हुए सोनबरसा तक बनाना है इसलिए सुबह जानकारी मिली है रोड कट जाने से आवागमन प्रभावित होने बाला है इसलिए बांस बाला से कल कटाव जगहों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
उधर बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बांके नदी को पुरानी धारा में खुदवाई कर जल निकासी कराया गया है इसी चलते पानी अधिक होने के चलते नदी अपना पेट फैला रहा है इसलिए जगह जगह कटाव शुरू कर दिया है। सभी जगहों का रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजा जा रहा है ताकि आम जनों को कोई समस्या न हो।
0 تعليقات