Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

महिला शिक्षक संगीता की मौ*त मामले में सदर डीएसपी राम कृष्ण ने वीडियो जारी करते हुए किए कई खुलासे

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) #बाजपट्टी #कुरथैया #जमलापरसा #सुप्पी महिला शिक्षक की मौत मामले में सदर डीएसपी राम कृष्ण ने  वीडियो जारी करते हुए  किए कई खुलासे


उन्होंने बताया कि विगत 4 जुलाई को सुप्पी थाना से एक महिला शिक्षिका का जो बीपीएससी के द्वारा नियोजित शिक्षिका थी। उनके गायब होने की परिजनों ने गायब होने की आवेदन देकर केस दर्ज कराई थी। इसी क्रम में उनका शव के पिपराही थाना क्षेत्र में 8 जुलाई को मिला है।

शव की बरामदगी  के उपरांतउसको विधिवत पोस्टमार्टम कराया गया है। एवं अग्रिम अनुसंधान जो की गई है।  उससे यह बात सामने उभर कर आया है कि जो मृतिका  है संगीता कुमारी वह मानसिक रूप से थोड़ा डिस्टर्ब चल रही थी।


शायद वह डिप्रेशन की शिकार थी। क्योंकि उनका इलाज मुजफ्फरपुर के एक चिकित्सक के यहां चल रहा था। साथ ही 4 तारीख को जो वह अपने रूम से निकली है जो सुप्पी थाना क्षेत्र अंतर्गत रूम लेकर रहती थी। वहां से निकली है। वहां उसे नदी में जाते हुए  जल संसाधन विभाग के स्थानीय इंजीनियर तथा कुछ स्थानीय लोगों ने देखा।  इसके बाद उनके द्वारा उन्हें रोकने का भी प्रयास किया गया। जल का बहाव तेज होने के कारण वह खुद ही  पानी में चलकर जाती रही।


जिसके कारण बहकर आगे जाकर शायद डूब गई। इसी क्रम में आज जो देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।उन अटकलें को इस वीडियो के माध्यम से हम अभी विराम देना चाहेंगे।कि अभी उसे पर अग्रिम अनुसंधान जारी है।जो फिलहाल अनुसंधान के क्रम में जो बातें सामने निकल कर आई है।

इस घटना के जो चक्षु दर्शी साक्षी है एवं जो पूर्व के एफआईआर दर्ज कराया गया है एवं जो अभी बातें सामने उभर कर आया है उससे ऐसा प्रतीत कहीं से भी नहीं हो रहा है कि जो महिला है उसका फॉल प्ले हुआ है। जो भी साक्ष्य इत्यादि इकट्ठा किए गए है उसके आधार पर यह सुसाइडका मैटर दिख रहा है। जो उसे अन्य रिलेटेड तथ्य है  उसकी जांच की जा रही है कुछ और जैसे-जैसे  उभर कर सामने आएगा वैसे हम लोग आपसे साझा करेंगे। शव का विधिवत पोस्टमार्टम किया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक सभी को पेसेंस करना सही रहेगा

إرسال تعليق

0 تعليقات