Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी डाक घर मे हुए गबन का अभियुक्त सरोज बैठा गिरफ्तार

 

बाजपट्टी डाक घर मे हुए गबन का अभियुक्त सरोज बैठा गिरफ्तार



( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) बाजपट्टी : स्थानीय डाकघर में पांच खातों से निकासी किए गए सात लाख बीस हजार की प्राथमिकी बनगांव बाजार निवासी सुजीत कुमार द्वारा की गई थी. इस प्राथमिकी के अभियुक्त जिला मधुबनी के बिस्फी परसौनी थाना क्षेत्र निवासी सरोज बैठा को बुधवार के दिन बाजपट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह वर्तमान समय में उप डाकघर परिहार में कार्यरत है वहीं से पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया. दर्ज प्राथमिकी में आठ अभियुक्त में से एक अभियुक्त सरोज बैठा को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह गिरफ्तारी बाजपट्टी थाना से एस आई रवि रंजन कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई.

إرسال تعليق

0 تعليقات