Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी में पिस्ट.. ल के साथ क्रिमिनल धराया

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बाजपट्टी:  रविवार की संध्या गस्ती के दौरान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पुअनि प्रमोद कुमार को गस्ती करते देखा तो एक युवक मोटरसाइकिल छोड़कर झाड़ी में भागने लगा. तब उसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ा गया और पकड़ा गया. इसके बाद उसे थाने में लाया गया. जहां उसे मोटरसाइकिल का कागज दिखाने के लिए कहा गया. बहुत देर तक जब वह कागज नहीं दिखा पाया तब इसकी गहन जांच की गई.

तो पाया गया की मोटरसाइकिल मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के कथैया गांव निवासी राम दुलार साहनी का है जो सिकंदरपुर से चोरी हुआ था. इसको लेकर सिकंदरपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है. गहन जांच के बाद गिरफ्तार व्यक्ति संजय कुमार उर्फ लाला जो सुपी थाना क्षेत्र के गोविंद महतो का पुत्र है. उसने बताया कि जिस समय पुलिस पीछा कर रही थी उसने अपना पिस्टल झाड़ी में फेंक दिया है. इसके बाद देसी पिस्टल, मैगजीन एवं दो जिंदा कारतूस भी वहां से बरामद किया गया प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

इस बाबत पुपरी डीएसपी अतनु दत्त ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का सुप्पी थाना क्षेत्र में अपराधी इतिहास भी है और वहां से कांड में वांछित भी है. इस कार्य में पुअनि प्रमोद कुमार, सिपाही हेमंत कुमार एवं विनय कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिसके लिए पुरस्कार की अनुशंसा की जाएगी.

إرسال تعليق

0 تعليقات