( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर )
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के महमदा में एक आम गाछी में 4 जुलाई को एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव आम के पेड़ में लटका हुआ पाया गया था. तत्काल उसका पहचान नहीं हो पाया था. जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी निवासी विलास रावत के रूप में की गई है. वह गांव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जोकर का काम किया करता था. मृत्यु के कर्म का पता नहीं चला है. शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उसकी शादी नहीं हुई थी.
0 تعليقات