Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

धु धु कर जल गया ट्रांसफर्मर

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर: नानपुर (सीतामढ़ी )- : प्रखंड क्षेत्र के मोहनी खादी भंडार टोला पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर मे अचानक आग लग गयी |जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया |लोगों ने इसकी सूचना विद्युत् उपकेंद्र मे दिया और लाइन काटा गया जिससे और जलने से बच गया |

इस ट्रांसफार्मर के जल जाने से गाँधी चौक माहुआ गाछी बाजार पी एन बी बैंक और खादी भंडार टोला अंधकारमय हो गया है मुखिया प्रतिनिधि ज़रजिस अहमद लाडले, सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार डॉ बिनोद कुमार राय व पूर्व सरपंच राम सकल राउत ने सहयक अभियंता विद्युत् से अविलम्ब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है |

إرسال تعليق

0 تعليقات