Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भोला बाबा की जलबोझी करने गए भक्त डूबे


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही व रौतहट जिला के सीमा स्थित चंद्रपुर नगरपालिका 1 स्थित नूनथर पहाड़ स्थित बागमती नदी में जलबोझी करने गए दो युवक डूब गए है.डूबें युवकों में से एक का शव बरामद हुआ जबकि दूसरे की तलाश जारी है.मृतक की पहचान सोनबरसा थाना के मढ़िया पंचायत स्थित जमुआहा गांव  वार्ड 1 निवासी शिवशंकर साह के 14 वर्षीय पुत्र पवन कुमार साह के रूप की गई 

 हैं.वंही लापता युवक घुरघुरा गांव वार्ड 3 निवासी दिलीप राउत के 22 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार राउत के रूप में हुई है.नूनथर स्थित झूला पुल के समीप स्नान करने के क्रम में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे लापता हो गया.घटना की सूचना पर पुलिस चौकी पौराई के ऋषि प्रसाद दहाल के नेतृत्व में तलाश की गई .


परन्तु कुछ हासिल नहीं हो सका.शनिवार सुबह चंद्रपुर पुलिस चौकी इंस्पेक्टर सोनू कुमार राम के नेतृत्व में 10 जवान,धरहरा सशस्त्र प्रहरी बल के सब इंस्पेक्टर विवेक लामीछाने के नेतृत्व में 5,रौतहट प्रहरी सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र बस्नेत के नेतृत्व में 13 जवानों के संयुक्त प्रयास से पवन कुमार का शव बरामद किया गया है.जबकि नितेश को खोजने के लिए बचाव टीम द्वारा तलाशी जारी हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات