( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के पटदौरा पंचायत स्थित पटदौरा टोला अशर्फी शर्मा के आम के बगीचा में 12 अगस्त को एक महिला एवं बच्ची का शव पेड़ में लटका हुआ पाया गया. इसको ले चौकीदार राम सकल दास ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने लिखा कि सुबह 6:30 बजे जब वह टहलने के लिए गया तो उसने शव को वहां देख आसपास के लोगों से उसे पहचान करने का अनुरोध किया लेकिन शव को नहीं पहचाना जा सका. इसके बाद स्थानीय थाना से आए पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में शव को कब्जे में लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना का अनुसंधान एसआई पूजा कुमारी कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला ?
बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा पंचायत के दक्षिणी गाछी में अशर्फी शर्मा के आम के पेड़ में मंगलवार की सुबह जब लोगों ने एक 25 साल की महिला एवं 5 साल की लड़की का शव आम के पेड़ में लटका हुआ देखा तो मानो सनसनी फैल गई. इसकी सूचना आग की तरह आसपास के इलाकों में फैली लेकिन कोई भी उसे दोनों शव को पहचान नहीं पाया.
इसके बाद पुलिस को सूचना की गई. स्थानीय थाना से एसआई रामाशंकर चौधरी एवं 112 से एएसआई सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. जब उन्होंने शिनाख्त की तो पाया की महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में है. जीभ निकला हुआ है. उस महिला के पैर के पास खून टपकने का निशान है. उसके शरीर में मिट्टी भी लगी हुई है . दोनों को महिला की साड़ी से ही पेड़ पर लटकाया गया था. लड़की ने सफेद फ्रॉक पहना है. पास एक कागज मिला जिसमें दर्जनों मोबाइल नंबर लिखे हुए थे.
डीएसपी पुपरी सुनीता कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद कुछ बताया जाएगा। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला कहा जा रहा है. जांच के लिए एफएसएल की टीम भी आई थी. जांच कर रही है.
0 تعليقات