Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मैं जन्म लेकर सीतामढ़ी की धरती आया हुआ हूं जब तक मेरी सांस रहेगी सीतामढ़ी की जनता की सेवा तन मन धन से करता रहूंगा पूर्व सांसद : डाक्टर अर्जून राय

 मैं जन्म  लेकर सीतामढ़ी की धरती आया हुआ हूं जब तक मेरी सांस रहेगी सीतामढ़ी की जनता की सेवा तन मन धन से करता रहूंगा पूर्व सांसद : डाक्टर अर्जून राय




 सीतामढ़ी कोरोना महामारी से जंग जीतने के बाद पूर्व सांसद अर्जुन राय ने सीतामढ़ी में कोरोना महामारी का प्रभाव सुरक्षा सहायता और बचाव आदि विषयों के   लेकर करोना गाइडलाइन के पालन करते हुए अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कठिन परिस्थिति में मैं जिले के जनता के साथ  खारा हूं उन्होंने कहा  यह एक गंभीर महामारी है केंद्र हो  या राज्य इस महामारी को गंभीरता को समझ नहीं पाया और ना बेहतर  की चिकित्सा व्यवस्था सुरक्षा एवं बचाव का समय रहते उपाय किया स्थितियां है कि सीतामढ़ी  सीतामढ़ी में भी या बीमारी सुरसा  की तरह पांव पसार रही है उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा और सावधान है और हौसले एवं जागरूकता से ही  इस महामारी का मुकाबला किया जा सकता है उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जांच के सुगम बनाने के साथ त्वरित रिपोर्ट की व्यवस्था हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को गंभीर स्थिति में जाने से बचाया जा सके उन्होंने कहा इस महामारी से निपटने के लिए ऐसी व्यवस्था सरकार अभिलंब करें तथा सभी राजनीतिक दलों की सहभागिता ताकि जनता को अधिक कठिनाई न हो सके उन्होंने आम जनता और महागठबंधन कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की स्वयं को सुरक्षित करते हुए लोगों को जागरूक करें और यथासंभव एक दूसरे का सहयोग करें उन्होंने सीतामढ़ी के जनता को कोरोना से बचाव की दिशा में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाते हुए कहा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किंतु इस विकट स्थिति से निबटने के लिए सब को एकजुट होना होगा उन्होंने कहा पहले की अपेक्षा संक्रमण की गति में त्रिविता आई है किंतु लोगों को जागरूक कर और इससे बचाव के उपाय  को अमलीजामा पहनाकर बहुत हद तक इसको जो कि उनको कम किया जा सकता हैपूर्व सांसद ने कहा सजगता सावधानी मास सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घर में रहे और अधिक जरूरी पड़ने पर ही बाहर निकले तभी इस बेसिक महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं इस अवसर पर पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा पिछले   करो ना काल में जो बाहर फंसे हुए थे उन्हें हर संभव मदद किया था मैं  लेकर सीतामढ़ी की धरती आया हुआ हूं जब तक मेरी सांस रहेगी सीतामढ़ी की जनता की सेवा तन मन धन से करता रहूंगा उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों सरकार फेल है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1 साल पहले ही कहा था इसकी दूसरी लहर आएगी लेकिन दोनों सरकारें सोई रहे उन्होंने कहा सीतामढ़ी के स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर है मैंने तो यहा एम्स का शाखा खोलने के लिए प्रयास किया था आज सीतामढ़ी सदर हॉस्पिटल में ना तो भेडीलेटर की व्यवस्था है और ना ही पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध है इस अवसर पर बाजपट्टी के माननीय विधायक मुकेश कुमार यादव पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा राजा जिला अध्यक्ष मोहम्मद सफीक खान युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जलालुद्दीन खान, युवा राजद सोशल मीडिया सीतामढ़ी ज़िला सह प्रभारी मेराज अहमद उपेंद्र विद्रोही, पंकज कुमार,पप्पू गणेश गुप्ता ,डॉक्टर शैलेंद्र किशोर कुशवाहा पंकज कुमार सिंह अरविंद मंडल एजाज अहमद मो. नसीब सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

إرسال تعليق

0 تعليقات