( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी :थाना क्षेत्र के मुरौल गांव निवासी बैद्यनाथ ठाकुर के 27 वर्षीय पुत्र मनोहर ठाकुर की मौत मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. गौरतलब है कि रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को वह बाइक से अपनी बहन मेनका के घर जा रहा था. इसी दौरान रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र मैं विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नाक व कान से काफी खून बह जाने के कारण इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसके पीछे पुत्र ऋषभ एवं आकांक्षा है. वहीं एक पुत्री आकृति भी है. शव के आते ही हाहाकार मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
0 تعليقات