Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

छात्रों एवं सभी शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है बेहतर और शत प्रतिशत रिजल्ट: नरेश बाबू

 छात्रों एवं सभी शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है बेहतर और शत प्रतिशत रिजल्ट: नरेश बाबू 


सौजन्य : मो अरमान अली 

सीतामढ़ी- सीबीएसई द्वारा जारी  बारहवीं के बोर्ड परिणाम में केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नगर, सुतिहारा के सभी 36 छात्र, छात्राओं ने जीत का परचम लहराया। विद्यालय की छात्रा सुप्रिया 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही, जबकि 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ आसिफ अली दूसरे स्थान पर तथा 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ हरि शिवम तृतीय स्थान पर रहे। कुल 16 प्रतिशत छात्रों ने 90 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। 66 फीसदी छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल उत्तीर्ण छात्रों में छात्राओं की संख्या 14  और छात्रों संख्या 22 है। इस विशेष उपलब्धि पर टॉपर्स को विद्यालय में बुलाकर प्राचार्य महोदय के द्वारा उनका मुँह मीठा करवाते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। अपने सभी बच्चों के सफल होने पर विद्यालय के प्राचार्य नरेश बाबू अग्रवाल ने उन्हें कोटि-कोटि बधाइयाँ दी तथा उनके सफल और उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगल कामना भी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह हमारे छात्रों तथा सभी शिक्षकों के अथक परिश्रम, अबाधित प्रयास व निरंतर क्रियाशीलता का ही फल है कि कोरोना महामारी जैसी विकट परिस्थिति में भी हमारे सभी छात्र-छात्राएँ सफल रहे। विद्यालय के शिक्षकों एस. सी.साहू, मानस कुमार, ए. एन. चौबे, आर.एस. चौधरी, मुकेश कुमार, वाई. एस. यादव, डी. के.निर्मल आदि ने इन सफल छात्रों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। वहीं शिक्षिका रिजवाना अली ने 12 वीं सफल सभी छात्रों के सुनहरे भविष्य की कामना की।


#kendriyavidyalasutihara

#kendriyavidyalasitamarhi



إرسال تعليق

0 تعليقات