Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

One killed in a dispute over urinatingपेशाब करने को ले उठा विवाद में मारपीट एक कि हुई मौत

 पेशाब करने को ले उठा विवाद में मारपीट एक कि हुई मौत



पेशाब करने के मामले को लेकर हुई मारपीट में एक की हत्या


सीतामढ़ी : बथनाहा:  - प्रखंड क्षेत्र के सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया पंचायत के झलसी गांव के वार्ड नं 1 हरिजन टोला में बीते मंगलवार को लगभग 8 बजे रात में सड़क किनारे पेशाब कर लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट हो गई। जिसमें झलसी गांव के शीतल राम के पुत्र अमरिंद्र राम बुरी तरह घायल हो कर बेहोश हो गया। बेहोशी हालत में देखकर दूसरे पक्ष के लोग भाग खड़े हुए। वहीं परिजनों ने स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले गया । जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। जहां अस्पताल ले जाने के क्रम में जख्मी अमरींन्द्र की मौत हो गई। स्थानीय की मानें तो मौत की सूचना पाते ही जहां एक ओर गांव में दहशत सहित मातम छा गया। वहीं घटना में संलिप्त आरोपी परिजनों सहित फरार हो गए। हालांकि स्थानीय लोग दबी जुबान से विवाद का कारण बीते मंगलवार के दिन में दोनों पक्षों के बीच बकरी के द्वारा फसल चर जाने के कारण एक हल्की झड़प हुई थी। जिसको लेकर मंगलवार की शाम को आरोपियों ने पेशाब का बहाना को लेकर विवाद किया व जान ले लिया। वहीं मामले को स्थानीय मुखिया शिवशंकर राम ने बताया कि मामला इतना बड़ा नहीं था कि हत्या का मामला बन सकता था। वहीं मौके पर सहियारा थाना प्रभारी अवध किशोर राम पुअनि राजकिशोर सिंह व बीडी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बलों के घटना के कारणों की छानबीन कर रहे हैं । वहीं सहियारा थानाध्यक्ष अवध किशोर राम ने बताया कि इतनी बड़ी घटना गांव में बीते मंगलवार को घटी लेकिन पता चल पाया। बुधवार की सुबह हत्या के मामले की सूचना प्राप्त होने के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ  आया हूं। परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है।


( विज्ञापन : प्रथम व दूसरे सत्र के लिए नामांकन जारी है.... जल्द करें ) 

दहाड़े मारकर रोती मृतक की पत्नी उषा देवी ने बताया कि चार किशोर पुत्र व पुत्रियों कैसे पालबई हो राजा । पेशे से मजदूर मृतक अमरिंद्र मिलनसार व मिहनती स्वभाव का मालिक था। वहीं गांव में ही एक छोटा सा किराना दुकान चलाकर अपने व परिजनों को पालन - पोषण करता था। मृतक का दूसरा पुत्र राजा कुमार ने बताया कि उसके पिता की नृशंस हत्या गांव के ही योगेन्द्र राम के पुत्र विकास कुमार, देवनारायण राम के पुत्र शत्रुघ्न राम , मदद राम , नागेंद्र राम , साजन कुमार, विष्णु राम आदि लोगों ने मिलकर बुरी तरह मारपीट कर मेरे पिता की हत्या कर दिया। अब हम लोगों को कौन पालन - पोषण करेगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات