भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल से दो दिन पहले
मंगलवार सुबह कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बुरी खबर
आई। एडिलेड में प्रैक्टिस के दौरान उनकी दाहिनी
कलाई पर चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,
उन्होंने प्रैक्टिस छोड़ दी है ।
रोहित शर्मा सोमवार को थ्रोडाउन प्रैक्टिस कर रहे थे।
तभी एक गेंद उनके दाहिने हाथ की कलाई में लगी। यह
चोट कितनी गंभीर है, अभी इसका पता नहीं चल सका
है। उनकी चोट पर BCCI की ओर से कोई अपडेट नहीं
आया है। वह सेमीफाइनल खेलेंगे या नहीं। इसे लेकर
सस्पेंस बरकरार है।
बैट से खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो
वे वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए
हैं। लेकिन, रणनीतिक रूप से टीम की जीत में अहम
योगदान दिया है। रोहित ने 5 लीग मुकाबलों में महज
89 रन बनाए हैं। इसमें एक फिफ्टी शामिल है।
2 दिन बाद इंग्लैंड से सेमीफाइनल मुकाबला
टीम इंडिया को 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड से
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। इंग्लैंड को
हराने के बाद ही टीम खिताबी दौर में पहुंच सकेगी।
9 नवंबर को पहला सेमीफाइनल
सिडनी में 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के
बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला
जाएगा।
(इस खबर को अपडेट कर रहे हैं।)
0 تعليقات