( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी सोनू कुमार की काले रंग की मोटरसाइकिल सीबी साइन BR 30 z 1215... 22 जुलाई को की रात उसके आवाज से चोरी हो गई वह गाड़ी लगा कर सोने के लिए गया . सुबह जब जगा तो वहां पर मोटरसाइकिल नहीं थी इसको ले स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. जिसमें अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बताया गया है.
0 تعليقات