( Prime news reporter) सोनबरसा थाना क्षेत्र के भुतही में उपमुखिया को हथियार दिखा मारपीट कर सोने का चेन व 20 हजार रुपये नगद छिनने को लेकर थाना में एफआईआर कराई गई हैं। जानकारी के अनुसार भुतही ओपी क्षेत्र वार्ड 7 निवासी स्व मरू साह के पुत्र सह भुतही पंचायत के उपमुखिया शम्भू महतो को गाँव के ही पांच - सात बदमाशों ने सोमवार की रात गाली गलौज का विरोध करने पर चाकू व् फाइटर से मार कर घायल क्र दिया इस बाबत पीड़ित ने सोनबरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है
थाना को दी आवेदन में पीड़ित उपमुखिया ने स्व राम अवतार महतो के पुत्र रामबाबू महतो ,रामबाबू महतो के पुत्र प्रभात कुमार राम प्रवेश महतो के पुत्र मिश्री लाल महतो रामचंद्र पूर्वे के पुत्र सिकिन्द्र पूर्वे ,सिकिन्द्र पूर्वे के पुत्र रवि कुमार के साथ दो अज्ञात को आरोपित किया है सोमवार की रात गाली गलौज का विरोध करने पर चाकू व् फाइटर से मार कर घायल क्र दिया इस बाबत पीड़ित ने सोनबरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए करवाई की मांग की हैं।
0 تعليقات