( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सहियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिहटी ग्राम में गुप्त सूचना अवैध रूप से एक गन फैक्ट्री चल रहा था , जिसका उद्भेदन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में सहीयारा थाना क्षेत्र के दिहटी गांव में छापेमारी किया गया। वही मौके से दो व्यक्ति को गिरफ्तारी किया गया है। जो सहीयारा थाना क्षेत्र के दिहटी गांव के मो नसरुल्ला अंसारी एवं मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला निवासी रोशन कुमार सिंह है। गिरफ्तार किए हुए व्यक्ति मोहम्मद नसरुल्लाह अंसारी अपने पुत्र ओसामा अंसारी के साथ मिलकर अवैध रूप से पिस्टल व देसी कट्टा निर्माण एवं खरीद बिक्री कर रहा था।
हालाकि छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर वहां से चार अपराधी भाग निकले। घटना के बाद घर की तलाशी ली गई, जिसमें 2 देसी कट्टा, 5 पीस कारतूस एवं हथियार बनाने वाले दर्जनों सामग्री भी बरामद किए गए हैं। साथ ही अपराधियों के पास से एक काले रंग की हीरो का ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पकड़े गए अपराधी रोशन कुमार सिंह से पूछताछ में विगत 1 माह पूर्व इटहरबा निवासी राजन राउत पर हुए गोलीबारी मामले का खुलासा हुआ है। रोशन कुमार सिंह ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया है कि मेजरगंज के डंगराहा निवासी अनीश कुमार के साथ मिलकर गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया गया था। वही सातिर रोशन कुमार सिंह के निशानदेही पर पुलिस ने मेजरगंज थाना क्षेत्र के डांगराहा गांव के अनीश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पूछताछ में मोहम्मद नसरुल्लाह ने बताया कि एक देसी कट्टा को तकरीबन 5 हज़ार में हम बेचा करते थे। यह सिलसिला विगत 1 वर्ष पूर्व से चलता आ रहा है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी नवलेश कुमार, सहियारा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, विजय कुमार, मुकेश कुमार, रुपाली कुमारी,रिंकी कुमारी,गीता कुमारी उपस्थित थे।
0 تعليقات