( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
कुण्डवा चैनपुर (पूर्वी चम्पारण) कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के खरूही बारा फरीद गांव वासी इमरान एवं नेजाम की गोली मारकर हत्या मामले का नामजद अभियुक्त महमद कैफ की निशानदेही पर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है। बताते चलें कि उक्त हत्या मामले का नामजद अभियुक्त महमद कैफ ने कोर्ट में सरेंडर किया था।
जिसे पुलिस ने 24 घंटे के लिए शुक्रवार को रिमांड पर लिया था। पूछताछ में महमद कैफ की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के अमवा गांव से पुलिस द्वारा छापेमारी कर महमद नौशाद को तथा खरूही गांव से महमद अशफाक को गिरफ्तार कर लिया गया। नौशाद के घर से पिस्टल भी बरामद किया गया है।
0 تعليقات