( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के कचहरीपुर कोरियाही में शुक्रवार की सुबह सबके मिलने की बात से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सुबह आने जाने वाले लोगों ने पुल के किनारे पन्नी में बंधा हुआ एक लाश देखा इसके बाद बाजपट्टी थाना अध्यक्ष सुखविंदर नयन एवं बथनाहा थाना अध्यक्ष वहां पहुंचे. छानबीन के बाद मृतक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी दीपक कुमार 27 वर्ष के रूप में की गई. आपको बता दें कि मृतक एक ऑटो चालक था. जो सीतामढ़ी सुरसंड के बीच ऑटो चलाया करता था. 20 तारीख से ही वह गायब था.
उसकी ऑटो 20 तारीख की शाम बथनाहा बजाज एजेंसी के समीप मिली. इसके बाद जब कहीं उसका पता नहीं चला तो 21 तारीख को बथनाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. मृतक का मोबाइल एक व्यक्ति को सीतामढ़ी के दही चुरा मोर के पास मिला था. शव की शिनाख्त होते ही उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पत्नी गृहणी है वही उसके पीछे एक पुत्र और एक पुत्री है.
चेहरे व दोनो हाथ पर चोट व छिलने के निशान है.
डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक हत्या का मामला है जो आपसी रंजिश की वजह से हुआ है. पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूरा प्रयास कर रही है और जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा.
0 تعليقات