Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाइक दुर्घटना में जख्मी नाबालिग की मौत, घर में मचा कोहराम

 बाइक दुर्घटना में जख्मी नाबालिग की मौत, घर में मचा कोहराम।


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बैरगनिया।।बैरगनिया - सीतामढ़ी मुख्य स्थित में पेटिया माई मंदिर के पास मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित बाइक दुर्घटना में जख्मी थाना क्षेत्र के नन्दबारा गांव निवासी विनोद ठाकुर के पुत्र मनजीत कुमार -15 बर्ष की मौत इलाज के दौरान हो गयी है,शव को घर पहुँचते ही परिजन में कोहराम मच गया है,दूसरे जख्मी की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है।

मालूम हो कि गत मंगलवार की सुबह मनजीत अपने पड़ोसी कृष कुमार (14 वर्ष) के साथ बाइक से सीतामढ़ी जा रहा था चूंकि उनकी बहन ने एक बच्चे  को जन्म दिया था इसी बीच बंशी चाचा  सेतु से पूर्व घटना घटित हो गयी। घटना  बाइक की स्पीड अधिक होने कारण सड़क किनारे बने लोहे के बैरिकेटिंग से टकराकर हुई। मनजीत की एक हाथ कटकर अलग हो गयी थी। मनजीत से बड़े भाई की मौत सर्पदंश से हाल के बर्षो में हो गयी थी तीन भाइयों में अब एक सबसे बड़ा भाई के ऊपर घर की पूरी जिम्मेवारी आ गयी है।बहरहाल मौत से पूरा गांव मर्माहत है तो परिजन के चीत्कार से सभी की आँखे नम हो गयी है।

إرسال تعليق

0 تعليقات