Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सड़क दुर्घटना में मृ*त दम्पत्ति से मिलने आये पूर्व विधायक


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा  सड़क दुर्घटना में रविवार को पुरन्दहा राजवाड़ा पूर्वी पंचायत के मुशहरनिया वार्ड नंबर तीन निवासी सिकन्दर बैठा और उनके धर्मपत्नी की घटना स्थल पर पिंक अप की ठोकर से मृत्यु हो गई थी। मृतक दाम्पत्य के परिजनों से सोमवार को पूर्व विधायक रामनरेश यादव   अपने समर्थकों के साथ मिल सांत्वना दी और उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद है। भगवान उनकी मृत आत्मा को शांति प्रदान करे।

उन्होंने कहा की परिजनों को सरकारी मुआवजा का सारा लाभ हर हाल में दिलवाने का काम करुंगा। उन्होंने बीडीओ और एसडीएम से बात कर कहा कि तुरंत परिवारिक लाभ का राशि दे।

मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह कुशवाहा, विनोद यादव, सिकन्दर यादव,राम पुकार महतो, तेज्यनारायण पासवान,राम छविला मुखिया, वीरेन्द्र राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات