Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सोनबरसा में भयानक सड़क हादसा - पिक अप ने मारी टक्कर दम्पति की मै^त


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सड़क दुर्घ*टना में पति पत्नी की घट*नास्थल पर मौ*त

सोनबरसा  प्रखंड क्षेत्र के सोनबरसा सीतामढ़ी पथ पर बाइक व अज्ञात पिक अप की ठोकर से बाइक सवार पति-पत्नी की रविवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक दंपति की पहचान मुशहरनिया गांव निवासी लक्ष्मी बैठा के 45 वर्षीय पुत्र सिकंदर बैठा व उसकी 40 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई हैं। घटना सोनबरसा थाना व एसएसबी कैम्प के बीच हनुमान मंदिर के समीप लगभग डेढ़ बजे की है।


मृतक सीतामढ़ी से अपने 3 वर्षीय पौत्र लव कुमार का उपचार करा कर घर लौट रहा थी। घटना में यूपी 16 ए एल 8932 नंबर की बाइक को ग्रामीण ब्रह्मदेव बैठा के पुत्र 19 वर्षीय राजू चला रहा था। अज्ञात पिकअप ठोकर मार सोनबरसा से सीतामढ़ी की ओर भाग निकला।घटना में बाइक सवार चालक राजू व लव को सीतामढ़ी रेफेर किया गया हैं। सूचना पर 112 नंबर की पुलिस बल व सोनबरसा थाना के पुअनि मुकेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी लेने में जुटे हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات