( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के हरपुरवा मजार के पास देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसाई से उसकी मोटरसाइकिल और उस पर लदा सामान लूट लिया. बाजपट्टी बनगांव बाजार निवासी आनंद कुमार उर्फ राजा सीतामढ़ी से अपने दुकान का सामान खरीद कर लौट रहा था. इसी क्रम में बदमाशों ने उसे पिस्टल के बल पर उसकी बाइक छीन ली. और उस पर चाकू से हमला भी कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
लूट की घटना के बाद वह पास के घर में जाकर इसकी जानकारी देता है जिसके बाद उसके परिजन वहां पहुंचते हैं. लुटेरे ने उन की मोबाइल भी छीन ली थी. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही अपाचे सवार तीन बदमाशों को पुलिस तलाश कर लेगी. फिलहाल पीड़ित राजा का अस्पताल में इलाज करने के बाद स्थिति सामान्य है.
0 تعليقات