Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Pupri - आम के बगीचे में अ..ध ज..ली ला..श मिलने से सनसनी का माहौल

 


{ Prime News Reporter} पुपरी थाना क्षेत्र के बौरा बाजितपुर गांव आम के बगीचे में अध जली डेड बॉडी मिलने से इलाक़े में खलबली मच गई। जानकारी मिलते ही पुपरी थाना प्रभारी राम विनय पासवान व पुपरी डीएसपी बिनोद कुमार दलबल के साथ आम के बगीचे में पहुंच गए।आम का बगीचा पुपरी थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी कैलाश ठाकुर का बताया जाता है। पुलिस के पहुंचने के पहले ही डेड बॉडी जलाने वाले लोग फरार हो चुके थे। डेड बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस डेड बॉडी को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढी भेज दिया है। थानाध्यक्ष राम विनय पासवान ने बताया कि जिस बगीचे में डेड बॉडी को जलाया जा रहा था उसके कुछ दूरी पर ताज़ा खून पाया गया है। ऐसा लगता है कि किसी ने उस व्यक्ति की हत्या वहीं पर कर के जलाने की कोशिश किया है। डेड बॉडी के पांव में स्पोर्ट्स शू पहना हुआ है। लेकिन डेड बॉडी 80प्रतिशत जल जाने की वजह से यह समझ पाना मुश्किल हो रहा था कि डेड बॉडी लड़के का है या फिर किसी लड़की का है। इस घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई।

मामले की पुष्टि पुपरी एसडीओ विनोद कुमार ने की है। वहीं उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन जारी है बहुत जल्द अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।


إرسال تعليق

0 تعليقات