Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर शनिवार को बाजपट्टी प्रखंडसंसदीय क्षेत्र का दौरा किया

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) प्रेस विज्ञप्ति= आज दिनांक 16 मार्च रोज शनिवार को लगातार तीन महीना से सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के क्रम में सीतामढ़ी.... लोकसभा क्षेत्र में  एनडीए प्रत्याशी के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर शनिवार को बाजपट्टी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय स्थित अमर शहीद रामफल मंडल जी के आदमकद मूर्ति पर माननीय सभापति देवेश चंद ठाकुर जी ने माल्यार्पण कर आज की जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की इस दौरान अमर  शाहिद रामपल मंडल जी के ग्राम मधुरापुर , महम्मदपुर, पचरा पिपराडी, रसलपुर बाजार चौक , बाबू नरहा, शिवाय पट्टी, पट्टदौरा, बड़ी बाजितपुर चौक, सहित  दर्जनों गांव का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क अभियान के तहत मुलाकात कर चुनाव में समर्थन करने कि अपील कि वही बाजपट्टी प्रखंड के रसूलपुर चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि अपने 22 साल में बिहार विधान परिषद सदस्य रहते हुए अपना वेतन नहीं लिया उन्होंने ने कहा कि अपने 28 विधान सभा वाले क्षेत्र में देश के लिए शहीद हुए जवानों और स्वतंत्रता सेनानी की याद में उनके गांव में अपने निजी कोष से प्रतिमा का निर्माण करवाया सभापति ने कहा कि जातिवाद बिहार के लिए एक कोढ़ है मैंने कभी किसी से जात नहीं पुछा और उनका काम किया 22 साल से जीत का अंतर दोगुना रहता है।

माता जानकी का होगा विकास।

मौके पर जदयू के राज्य परिषद के सदस्य व जेपी सेनानी वरिष्ठ अधिवक्ता विमल शुक्ला ने कहा कि चुनावी जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का अपार जन समर्थन  जहां मिल रहा है वही देवेश बाबू जब संसद में जाएंगे तो पहले काम माता जानकी की मंदिर पुनौरा धाम का अयोध्या के तर्ज पर विकास किया जाएगा जिसके कारण देश नहीं विदेश से लोग सीतामढ़ी पहुंचेंगे और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा श्री शुक्ल ने यह भी अपील की लोकसभा क्षेत्र की सभी मतदाताओं को की देवेश जी को निर्विरोध इस बार संसद में भेज कर राष्ट्रीय स्तर पर सीतामढ़ी का नाम रोशन करें ताकि मां जानकी की धरती की आवाज बनकर  देवेश जी पार्लियामेंट में आवाज बुलंद कर सके l वहीं मौके पर भाजपा नेता देवेंद्र शाह ने एक सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार जाती पाती से ऊपर उठकर एनडीए प्रत्याशी को अपना समर्थन और मत दे मौके पर देवेंद्र ने कहा कि 22 साल विधान परिषद के सदस्य रहते हुए इन्होंने जो सरकारी फंड और अपने निजी कोष से जो विकास का काम किया है उसे सभी लोगों की नजरों में है देवेंद्र ने कहा कि सभापति के द्वारा अब तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहने के दौरान करीब 6500 लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाया गया है जो कि अब तक किसी विधायक या बिहार विधान परिषद के सदस्य ने नहीं किया है।


इस बार एनडीए करेगी चार सौ पार।

 मौके पर भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता राम जी मंडल ने कहा कि इस बार मोदी लहर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में जो विकास किया है उसके कारण इस बार एनडीए चार सौ से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगी रामजी मंडल ने कहा कि देवेश बाबू ने जात पात से उपर उठकर लोगों का काम किया है और नेता अपने सरकारी फंड से काम कर कहते हैं विकास का काम हमने किया लेकिन देवेश बाबू ने सरकारी फंड के साथ साथ अपने निजी कोष से भी सौकड़ो विकास का काम किया है मौके पर मुखिया मोहम्मद मुदसीर ने कहा कि देवेश बाबू के उम्मीदवार होने के कारण सभी पार्टी धर्म के लोग इनके समर्थन में एनडीए के पछ में खड़े हैं सीतामढ़ी के जीत का मार्जिन पुरे देश में सबसे अधिक होगा।



मौके पर जदयू नेता अरुण कुमार झा बबलू मंडल विजेंद्र गुप्ता प्रवीण कुमार सुधीर ठाकुर वीरेंद्र ठाकुर युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार झा गौरी शंकर प्रसाद संजीव सिंह बद्री प्रसाद दिलीप पासवान सत्येंद्र सिंह बृजेश कुमार त्रिभुवन चंद्रवंशी डॉक्टर मदन यादव लोजपा पर रामविलास के युवा अध्यक्ष राहुल झा रघुनाथ महतो दिलीप साहनी वीरेंद्र पटेल शिवेश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे। = विमल शुक्ला अधिवक्ता जेपी सेनानी राज्य परिषद प्रतिनिधि  जदयू बिहार


إرسال تعليق

0 تعليقات