Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

शिक्षाविद रामे गुरुजी का हुआ स्वर्गवास

 


बाजपट्टी:  बाजपट्टी के मधुबन बाजार निवासी श्री राम नारायण प्रसाद रामें का निधन रविवार की दोपहर हो गया. रामे मास्टर साहब नाम से प्रसिद्ध वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 88 वर्ष के श्रीरामें एक शिक्षाविद थे. उन्होंने बाजपट्टी के हजारों बच्चों को पढ़ाया लिखाया जो आज कामयाब नागरिक हैं. 

एसआरपीएन उच्च विद्यालय से वह सेवानिवृत हुए. हिंदी, साहित्य, गणित एवं अंग्रेजी में उनकी विशेष पकड़ थी. उनके पीछे दो पुत्र राजीव कुमार प्रधानाध्यापक मवि बनगांव बालक हैं वही दूसरे पुत्र नीरज कुमार अपना व्यवसाय करते  है. सर्वोदय मंडल के उपाध्यक्ष के पद पर भी उन्होंने अपना बेहतरीन योगदान समाज को दिया. अंतिम कारवां में शामिल होने वालों में प्रभाकर प्रसाद,सत्यनारायन सिंह,बच्चू झा,नन्दलाल मण्डल,हीरा प्रसाद,गंगा प्रसाद,घनश्याम कुमार राजा,त्रिपुरारी कुमार,शिवजी प्रसाद,नीरज कुमार,राजीव कुमार,विकास कुमार,उमेश प्रसाद, सुरेश कुमार,सन्तसरोवर प्रसाद,विशाल कुमार, श्याम गोपाल के अलावा अन्य लोग शामिल थे. 

إرسال تعليق

0 تعليقات