Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान मौ*त, परिजनों ने का* टा ब*वाल ।

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी।प्रखण्ड मुख्यालय के शहीद रामफल मण्डल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई।इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया है।मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गेनपुर गांव निवासी कृष्णनंदन महतो की पत्नी खुशबू कुमारी बीते बुधवार की दोपहर प्रसव को लेकर हॉस्पिटल में भर्ती थी।इसी दौरान बीते गुरुवार की रात्रि प्रसव के दौरान बच्चे जन्म लिया।और उसकी मौत हो गई।

घटना से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया।परिजनों ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है।परिजन ने कहा कि जब नॉर्मल डिलीवरी हुआ तो मृत बच्चे कैसे जन्म लेगा।हॉस्पिटल में न तो डॉक्टर था और सिर्फ नर्स के भरोसे ईलाज किया जाता रहा।बार बार नर्स को कहा गया कि अगर इमरजेंसी है तो उसे सीतामढ़ी रेफर कर दीजिए।फिर भी कोई नही माना।वही डॉक्टरों की उपस्थिति को लेकर रोस्टर भी नही लगाया गया है।ताकि ये पता चल सके कि कौन समय पर कौन डॉक्टर है।

घटना के बाद भी मरीज आया।लेकिन उस समय भी डॉक्टर मौजूद नही था।बतादे की सीतामढ़ी के सिविल सर्जन सुरेश प्रसाद भी करीब दो हफ्ते पहले भी इस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था।उनके निरीक्षण के दौरान भी कई कर्मी अनुपस्थित थे।उन्होंने भी सख्त आदेश दिया था कि सभी कर्मी और डॉक्टर ससमय पहुंचे।लेकिन  परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि यह घटना डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है।घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो घटना स्थल पर पीएसआई सपन कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे।और मामले को शांत कराया।

कहते हैं प्रभारी


चिकित्सा प्राभारी डॉ एपी झा ने बताया कि प्रसव के दौरान ही मृत बच्चा जन्म लिया था।घटना के समय डॉक्टर भी मौजूद था।लेकिन परिजनों के हंगामा को देखते हुए डर से डॉक्टर छुप गई थी।परिजनों के द्वारा डॉक्टर,एएनएम व नर्स के साथ भी मारपीट की गई है।परिजनों के द्वारा लगाया गया सभी आरोप निराधार है।

إرسال تعليق

0 تعليقات