Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

शिक्षा विभाग के एक भ्रष्ट इंजीनियर के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ईओयु ने आज एक साथ तीन ठिकानों पर छापेमारी


( prime news reporter)  सोनबरसा शिक्षा विभाग के एक भ्रष्ट इंजीनियर के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ईओयु ने आज एक साथ तीन ठिकानों पर छापेमारी की. इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.ईओयू की टीम ने पटना सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, नकदी, जमीन के कागजात और अन्य संपत्तियों का खुलासा हुआ.

छापेमारी की कार्रवाई थाना क्षेत्र के जयनगर पंचायत स्थित कोहवरबा गांव के वार्ड छः में भी कार्यपालक अभियंता भिखारी बैठा के पुत्र प्रमोद कुमार के पैतृक घर में भी छापेमारी की गई.छापेमारी टीम के आने के पश्चात घर में ताला लगा हुआ मिला. परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की गई. संपर्क नहीं होने पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घर का ताला तोड़ा गया.टीम के द्वारा घर की तलाशी गहन रूप से की गई. परन्तु जीरो सीजर हुआ. कुछ भी बरामद नहीं हुआ. तलाशी के बाद घर को अर्ध शील कर दिया गया. ग्रामीणों की माने तो यह घर बड़े भाई रामबाबू बैठा के हिस्से में हैं. वो लोग भी यहां नहीं रहते हैं.

आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी ज़ाकिर हुसैन कर रहे थे. टीम में शामिल इंस्पेक्टर फूलदेव चौधरी, शिव कुमार महतो, अवनीश कुमार , भुतही थाना  के दरोगा उमेश रजक, सोनबरसा थाना दरोगा अन्नू भारती एवं सशस्त्र बल शामिल थे. छापामारी शुवह पांच बजे से लेकर लगभग तीन बजे तक की है छापेमारी को देखने को लेकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गया था और तरह तरह की चर्चा करने लगा था ग्रामीण पंचायत के मुखिया ललित नारायण पंडित जिला परिषद का पूर्व उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह सेवा निवृत्त शिक्षक शिवनारायण साह, उमेश राय ने बताया कि प्रमोद कुमार लगभग दस वर्षों से गांव नहीं आ रहा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات