Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दो ठगों ने उड़ाए तीन लाख के गहने

 दो ठगों ने उड़ाए तीन लाख के गहने


बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बनगांव गोट निवासी रंजीत कुमार ने अपने परिवार के लोगों का दो ठगों द्वारा ठगे जाने को ले प्राथमिकी दर्ज कराई है.



- घटना गुरुवार की है जब बर्तन एवं गहना साफ करने के नाम पर दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर में आते हैं. वादी के परिवार की महिलाओं द्वारा सोने व चांदी के गहनों को साफ करने के लिए दिया जाता है. तभी उन लोगों को बात में उलझा कर करीब तीन लाख के गहने लेकर दोनों ठग चंपत हो जाते हैं. इसका शिनाख्त किए जाने की अपील करते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Post a Comment

0 Comments