सोनबरसा: थाना क्षेत्र के मधेसरा व जानकी नगर गांव के बीच इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को अपराधियो ने गोली मारकर लाखों की लूट के वारदात को अंजाम दिया था इसमें मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए 5 अपराधी को गिरफ्तार किया है मालूम हो कि मधेसरा पंचायत के लक्ष्मीपुर निवासी योगी महतो के पुत्र कृष्णकांत कुमार जो इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक है. अपराधियों ने पहले उसके आंख में लाल मिर्च का पाउडर झोंका फिर पैर में गोली मारी थी।उस
घटना के 3 दिन बाद थाना पुलिस के द्वारा 5 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से देशी कट्टा,4 चाकू लूट के 50 हजार रूपए समेत मोबाइल को भी बरामद किया गया है थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने पकड़े गए अपराधी के नाम पता बताने से इंकार किया।
0 تعليقات