बाजपट्टी : प्रखंड परिसर में शान से फ़हराया झंडा।
मौका था- 73 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड प्रमुख अफ़ज़ल आलम ने प्रखंड परिसर में झंडोत्तोलन किया। मौके पर उप प्रमुख सुधीर कुमार, बीडीओ संजीत कुमार, सीओ भोगेन्द्र यादव साहित्य अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इसके अलावा स्थानीय थाने पर, सीएचसी बाजपट्टी सहित पूरे प्रखंड में पार्टी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों में तिरंगा शान से लहराया। पंचायत के पंचायत भवन में निर्वाचित मुखिया की उपस्थिति में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ झंडोत्तोलन किया गया।
0 تعليقات