Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भासर चौक पे गहना सहित 10 लाख की चोरी - जांच में जुटी पुलिस


 बड़ी खबर -: नगर थाना क्षेत्र के भासर चौक स्थित राजेश फैंसी स्टोर &ज्वेलर्स में गुरुवार की रात 1:30 बजे चोरी की घटना की अंजाम दिया। जिसमें लाखो की ज्वेलरी समेत दस लाख से ऊपर चोरी हुई सुचना पर पहुचे नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार,डीएसपी सदर रमाकांत उपाध्याय, व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. 


( विज्ञापन : इनमे से  Regular - Distance किसी प्रकार के कोर्ष के लिए संपर्क करें - 9934145281) 

( ध्यान दें : सभी प्रोफेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है! ) 

थानाध्यक्ष ने बताया की रात करीब डेढ़ बजे हमारी गस्ती टीम भासर चौक पे मौजूद थे। घटना के अंजाम देने बाद चोर पुलिस से महज 20 मी की दुरी से निकला लेकिन तबतक पकड़ के बाहर निकल गया। बाद में दुकान मालिक मेथुर प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार ने बताया की रात करीब डेढ़ 1:30 बजे लगभग एक 9 की सख्या में चोर आये सबसे पहले निजी चौकीदार नेपाल निवासी संतोष कुमार को बंधक बना लिया इसके बाद सीसीटीवी के तार काट गया।



إرسال تعليق

0 تعليقات