Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दहेज के लिए नव विवाहिता को मार डाला। death for dowery




 सीतामढ़ी जिले के रीगा में एक नवविवाहिता की गला

दबाकर हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए शव

को जलाया जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश

के अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

घटना रीगा थाना क्षेत्र के मारर गांव की है। जहां दहेज में एक

बाइक के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी।

विवाहिता के पिता व डुमरा थाने के गोपनाथपुर गांव के रहने

वाले सुशील कुमार यादव ने पुत्री सोनाली कुमारी कि शादी

15 महीने पूर्व में अन्हारी पंचायत अंतर्गत मारड गांव निवासी

रामकिशोर राय के पुत्र सचिन कुमार से किया था। शादी के

कुछ महीने बाद से ही दहेज में बाइक की डिमांड की जा रही

थी।

मृतका के पिता ने कहा कि पहले ही दहेज में लाखों रुपए

नगद व कीमती सामान दिए गए थे। बावजूद बाइक नहीं

मिलने से ससुराल वाले नाराज थे। इसी दौरान रविवार को

उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। फिर उसके शव को

जलाने के लिए शमशान ले गए। इसी दौरान उसके परिजन

सूचना के बाद शमशान घाट पहुंचे। वहीं, पुलिस को भी

सूचना दी गई। उससे पहले सभी आरोपी फरार हो गए और

मृतक के परिजनों ने जलती चिता को बुझाया।

सूचना के बाद शमशान घाट पहुंचे। वहीं, पुलिस को भी

सूचना दी गई। उससे पहले सभी आरोपी फरार हो गए और

मृतक के परिजनों ने जलती चिता को बुझाया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए

भिजवाया। वहीं, मृतिका सोनाली कुमारी के पिता सुशील

कुमार यादव ने थाने में आवेदन देकर उसके पति सचिन

कुमार, ससुर राम किशोर राय, सास चंद्रकला देवी और देवर

अनिल कुमार समेत पर FIR दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस भी

मृतका के ससुर राम किशोर राय को गिरफ्तार कर लिया है।




Post a Comment

0 Comments