Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मारपीट कांड के वांछित आरोपी नरहरपुर गांव निवासी मोहम्मद तबरेज के घर एसआई संध्या रानी ने कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया। SI Sandhya Rani pasted the advertisement of attachment seizure at the house of Mohammad Tabrez, a resident of Narharpur village, the wanted accused of the assault.

 बाजपट्टी सीतामढ़ी: मारपीट कांड के वांछित आरोपी नरहरपुर गांव निवासी मोहम्मद तबरेज के घर एसआई संध्या रानी ने कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया।



 इसकी जानकारी देते हुए एसआई संध्या रानी ने बताया कि मारपीट कांड में पिछले 1 वर्षों से फरार चल रहे मोहम्मद तबरेज के घर कुर्की का इश्तिहार चिपकाया गया है। यदि वह सरेंडर नहीं करता है। तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए कुर्की जब्ती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021 में मारपीट कांड में मोहम्मद तबरेज को आरोपित बताते हुए स्थानीय थाना में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में मोहम्मद तबरेज फरार चल रहा है।

Bajpatti Sitamarhi: SI Sandhya Rani pasted the advertisement of attachment seizure at the house of Mohammad Tabrez, a resident of Narharpur village, the wanted accused in the assault case.

 Giving information about this, SI Sandhya Rani said that the advertisement of attachment has been pasted in the house of Mohammad Tabrez, who is absconding for the last one year in the assault case. If he doesn't surrender. So, taking legal action against him, attachment confiscation will be done. According to the information, in the year 2021, a case of assault was filed in the local police station stating that Mohammad Tabrez was accused in the assault case. Mohammad Tabrez is absconding in this case.

Post a Comment

0 Comments